कोरोना से जंग / कैबिनेट सचिव ने लॉकडाउन 90 दिन तक बढ़ाने की खबरों का खंडन किया, कहा- अभी इसे 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की योजना नहीं

कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश में लागू 21 दिन का लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा। ऐसी कुछ अफवाहें और रिपोर्ट आई थीं कि सरकार लॉकडाउन को 90 दिन तक बढ़ा सकती है। सोमवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इन रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। इससे पहले केंद्र ने रविवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सख्ती से लॉकडाउन लागू करने के निर्देश दिए थे। इसमें चूक होने पर जिले से डीएम और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।


लॉकडाउन तोड़ने वालों को 14 दिन क्वारैंटाइन किया जाए: केंद्र


लॉकडाउन के बीच दिल्ली, मुंबई, सूरत समेत अन्य बड़े शहरों से दिहाड़ी मजदूर और कामगार हजारों की तादाद में पैदल अपने राज्यों की ओर जा रहे थे। इन्हें रोकने के लिए केंद्र सरकार ने आपदा फंड के नियमों में बदलाव किया था। गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि वे मजदूरों के लिए अस्थाई शिविर बनाने, खाना और मेडिकल सुविधा के लिए आपदा फंड की राशि खर्च कर सकते हैं। साथ ही कहा कि बॉर्डर पर मजदूरों का मूवमेंट रोका जाए। इन लोगों को सीमाओं पर ही 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाए। मजदूरों के पलायन पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्री समूह की बैठक भी हुई।


गृह मंत्रालय ने कहा- वर्कर्स की बकाया सैलरी का भुगतान करें


सरकार ने सभी कंपनियों, दुकान मालिकों और अन्य संस्थानों से कहा है कि वे बिना किसी कटौती के अपने वर्कर्स की बकाया सैलरी का भुगतान करें और इसमें कोई देरी ना की जाए। राज्यों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी किराएदार से मकान मालिक एक महीने तक किराया ना मांगे, ताकि वे जहां हैं वहीं बने रहें। राज्यों से कहा है कि राज्य आपदा कोष से बॉर्डर पर ही मजदूरों के लिए खाने-पीने और स्क्रीनिंग के बाद उनके क्वारैंटाइन का इंतजाम किया जाए।


चूक होने पर डीएम-एसएसपी जिम्मेदार होंगे
लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा- हम लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी राज्य की बॉर्डर या हाईवे पर लोगों की आवाजाही न हो। अगर आदेश के क्रियान्वयन में चूक हुई, तो उसके लिए जिले के कलेक्टर/डिप्टी कमिश्नर और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे।



Popular posts
ग्राउंड जीरो से भास्कर / पलायन, बाजार और अस्पताल से जुड़ी 4 रिपाेर्ट: सिर छुपाने की जगह तो दूर भोजन तक नहीं, ढाई सौ ग्राम दूध में निकाले तीन दिन
इंदौर / आईसोलेशन सेंटर के लिए 2 होटलों को चिह्नित किया, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए संदिग्धों को रखा जाएगा
इंदौर / महाराष्ट्र में नए केस मिलने की रफ्तार 130 तो केरल में 88% मप्र में ये 457 और इंदौर में 380%, इसलिए जरूरी है यह सख्ती
इंदौर / घरों में सिमटे नं. 1 खिलाड़ी; काेई स्टडी टेबल पर टेनिस तो कोई दीवार पर गेंद फेंककर कर रहा कैचिंग प्रैक्टिस
Image
मंडे पॉजीटिव / व्यापारी 4 टन नमक मुफ्त देंगे, वहीं संस्था ने 50 कमरे पुलिस को सौंपे; छठी के छात्र ने गुल्लक फोड़ तीन हजार रुपए दिए
Image